VISION OF THE ORGANISATION
राष्ट्र निर्माण में व्यक्ति एवं समाज की भूमिका अहम् होती है। स्वस्थ व्यक्ति ही समृद्ध समाज की संरचना का सहभागी होकर सशक्त राष्ट्र के निर्माण का नीवं रखता है। अतः स्वस्थ समाज हेतु चिकित्सकीय आवश्यकतायें आधुनिक, विश्वस्तरीय, गुणवत्तापूर्ण एवं सरल तथा हमारे समाज को ग्राह्य हो। गुरु श्री गोरक्षनाथ चिकित्सालय इसी दिशा में प्रयत्नशील है।
MISSION OF THE ORGANISATION
समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सही-सस्ती एवं विश्वसनीय चिकित्सकीय सुविधायें, गुणवत्तापूर्ण रूप में उपलब्ध कराना। ऐसी सेवायें जो व्यवसायिकता से दूर, सेवाभाव रूप में, पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक विशेषतः, धनाभाव के कारण, खर्चीले चिकित्सकीय राय, जांच एवं उपचार का भार वहन नहीं कर सकतें।